Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में महारक्तदान व हैल्थ चैकअप शिविर का हुआ आयोजन, 218 यूनिट हुआ रक्तदान


Image

पानीपत :18 सितंबर 2019

आर्य पीजी कॉलेज में बुधवार को महाविद्यालय की एन.एस.एस, एन.सी.सी ,यूथ रेड क्रॅास इकाई व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी पानीपत मिडटाउन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पानीपत के सौजन्य से महारक्तदान व हैल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चेयरपर्सन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पानीपत मनीषा बतरा, सी.जे.एम व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पानीपत मनोज कुमार राणा ,आर्य कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, उप-प्रधान यशपाल मित्तल, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र शिंगला का महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर आभार प्रकट किया और शिविर के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की एन.एस.एस, एन.सी.सी ,यूथ रेड क्रॅास इकाई व महिला प्रकोष्ठ इकाईयों के पदाधिकारियों को बधाई दी।

मुख्य अतिथि मनीषा बतरा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और हमें रक्तदान करने में बिल्कुल भी हिचकिचाना नहीं चाहिए। रक्तदान से न केवल कुछ अच्छा करने की अनुभूति होती है बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने बैज लगाकर रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन भी किया।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। महाविद्यालय के एन.एस.एस, एन.सी.सी, महिला प्रकोष्ठ व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है जो कि सराहनीय कार्य है। महाविद्यालय में 100 विद्यार्थियों का ऐसा समूह तैयार किया गया है जो हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 218 युनिट रक्तदान हुआ व विद्यार्थियों क साथ-साथ कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया व रक्तदान किया।  मंच संचालन प्रो.नेहा बंसल ने किया। इस अवसर पर छह वर्षीय बेटी कुशाग्रा ने रक्तदान महादान विषय पर अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

एन.एस.एस इकाई के समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया की हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होनें यह भी बताया कि 72 घंटे के अंदर ही शरीर में रक्त का निर्माण स्वत: ही हो जाता है व व्यक्ति तीन माह बाद फिर से रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर लड़कियों के लिए अनीमिया की मुफ्त जांच शिविर लगाया गया व जिन छात्राओं में खून की कमी पाई गई उन्हें नि:शुल्क दवाईंया भी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डैंटल चैकअप कैंप भी लगाया गया जिसका सभी स्टाफ व विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ उठाया।

कॉलेज यूथ रैड क्रॉस व एन.सी.सी इकाई के प्रभारी डॉ.विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें समय-समय पर मानवता के प्रति सेवाभाव से रक्तदान करते रहना चाहिए। मानवता की सेवा करने से हमें सुकून मिलता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कु, सिविल सर्जन ,पानीपत डॉ.जितेंद्र काद्यिान, डॉ.एस.एन गुप्ता,रोटरी पानीपत मिडटाउन के प्रधान सुरेंद्र शर्मा,सचिव डॉ.संजय सोनी,डॉ.एस.के.चिरवी,डॉ.नरेंद्र अहलावत, रैड क्रॉस  से डॉ.पूजा सिंघल, कॉलेज स्टॅाफ डॉ.रामनिवास, प्रो.सतबीर, डॉ.मीनल तालस, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, प्रो.प्रिया गुप्ता सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

प्राचार्य