Arya P.G. College, Panipat

कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंटरनेट ऑफ थींग्स विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन


Image

पानीपत: 17 सितंबर, 2019

आर्य पीजी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड इंटरनेट ऑफ थींग्स विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन एंड इंटरनेट ऑफ थींग्स विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से डॉ.राजेन्द्र नाथ ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया व कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ.अदिति मित्तल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

मुख्य वक्ता डॉ.राजेन्द्र नाथ ने विद्यार्थियों को आने वाले समय में कंप्यूटर की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने रोबोटिक कार्य, कृत्रिम होशियारी, मशीन लर्निंग, स्मार्ट डिवाइस, इंटरनेट के सभी डिवाइसों व इंटरनेट ऑफ थींग्स के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बातया कि भविष्य में इंटरनेट तकनीकियों के विषय में विद्यार्थियों के पास रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त हो सकते है। इंटरनेट व डिजिटल के जमाने में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की जानकारी होना अति आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि 18 सितंबर बुधवार को महिला प्रकोष्ठ, एन.सी.सी, एन.एस.एस., यूथ रैड क्रॉस इकाईयों के सयुक्त तत्वावधान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप एवं हैल्थ चैकअप केंद्र का आयोजन किया जाएगा।