Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन


Image

पानीपत: 14 सिंतबर 2019

आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय के ओ.पी.शिंगला सभागार में हिंदी विभाग के हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भव्य कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात हास्य-व्यंग्य कवि योगेन्द्र मौदगिल, व पूर्व प्राचार्य डॉ.ए.पी.जैन ने शिरकत की।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों के कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर आभार जताया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र मौदगिल, पूर्व प्राचार्य डॉ.ए.पी.जैन, प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर सहित अन्य ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। मंच संचालन में हिंदी विभाग से डॉ.कंचन प्रभाती ने अहम् भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें राष्ट्रभाषा हिंदी को सम्मान देना चाहिए हमें अपने दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का बढ़चढ़ कर प्रयोग करना चाहिए। तभी हम अपने राष्ट्र को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने पत्रकारिता जगत की चुनौतियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में प्रत्येक चुनौतियों को सहज स्वीकार कर आगे बढऩा चाहिए व चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे संवाद का मूल तत्व हिंदी है व देश के विकास के लिए हिंदी सर्वाधिक जरूरी है।

विशिष्ट अतिथि प्रख्यात हास्य-व्यंग्य कवि योगेन्द्र मौदगिल ने अपनी हास्य व्यंग्यात्मक कविताओं के माध्यम से सभागार को गद्गद् कर दिया। उन्होंने अपनी कविता देश में ना कोई भुखा नंगा चाहिए....देश की सीमाओं पर ना कोई पंगा चाहिए के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि हमें वर्ष में एक दिन ही हिंदी दिवस न मनाकर हर महीने की चौदह तारीख को हिंदी दिवस मनाना चाहिए।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हिंदी भाषा राष्ट्र का गौरव है हमें बिना किसी संकोच के हिंदी भाषा को अपनी दिनचर्या में अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में हिंदी भाषा का अहम् योगदान है। उन्होंने कहा आने वाले समय में देश की बागडोर आने वाली युवा पीढ़ी के कंधों पर है। युवा पीढी़ को जागरूक होकर इस दिशा में अग्रसर होना होगा।

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान की तरह से ही राष्ट्रभाषा हिंदी भी हमारे भारतीय होने की प्रबल पहचान है । उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने जीवन मे हिंदी को अपनाकर हिंदी के गौरव को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक होकर हिंदी को सहजता से अपनाने की तरफ प्रयास करना होगा। इस अवसर पर कॉलेज से डॉ.रामनिवास, प्रो.सतबीर, डॉ.अनिल काकड़ा, डॉ.विजय सिंह, डॉ.शिवनारायण, प्रो.विजय, डॉ.शालिनी, प्रो.अकरम, प्राध्यापिका रीतू, प्राध्यापिका ज्योति, अनुराधा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।