Arya P.G. College, Panipat

एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन


Image

पानीपत:- 12 सितंबर 2019

आर्य पीजी कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ , मनोवैज्ञानिक विभाग व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वैदिक प्रेरक डी.सी चौधरी व प्रो.स्वतंत्रत जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। सेमिनार में पहुंचे सभी अतिथियों का कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व आभार जताया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ.अनुराधा, डॉ.मीनल  तालस, डॉ.विजय व डॉ.साहिब कौर को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है व इस तरह के आयोजनों में भाग लेते रहना चाहिए।

मुख्य वक्ता डी.सी चौधरी ने वैदिक शिक्षा, हस्त मुद्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हस्त व अंगुलियों के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुनष्य अपने व्यस्त जीवन से यदि कुछ समय अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए निकालता है तो हमें थोड़े ही प्रयासों से अपार स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।