Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन


Image

पानीपत : 09 सितंबर 2019

आर्य पीजी कॉलेज में सोमवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभावान व होनहार विद्यार्थियों ने गीत-संगीत व नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी व सभागार में उपस्थ्ति सभी दर्शकों का मन-मोह लिया और महाविद्यालय ओ.पी. शिंगला सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और पुरस्कार बांटे। उन्होंने प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ. रामनिवास  व समन्वयक मीनाक्षी चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। मंच संचालन प्राध्यापिका डॉ.सोनिया सोनी व प्रो.रजनी शर्मा ने किया।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का शानदार मंच है। मंच पर प्रस्तुति देने से न केवल प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि  यह संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि महाविद्यालय लगातार पिछले 10 वर्षों से जोनल यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी विजेता रहा है। गत 4 वर्षों से महाविद्यालय की टीम ने इंटर जोनल युवा महोत्सव में भी ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की और गत तीन वर्षों से कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्च करते हुए ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी में अपना दबदबा कायम रखते हुए हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, हरियाणवी समूह लोक नृत्य व प्रोशेसन में भी प्रथम स्थान हासिल किया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय का हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा पिछले दो वर्षों से साउथ एशिया इंटर युनिवर्सिटी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना लोहा मनवा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथी विधायक महिपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत युवाओं का देश है युवा ही देश को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रस्तुतियों की जमकर सराहना भी की। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मंजिल को निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए व अपने गुरूजनों का मान सम्मान करना चाहिए।
कुछ इस तरह रहे  परिणाम
प्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लाजवाब प्रस्तुतियां दीं। हिंदी फिल्मी गानों से लेकर, हरियाणवी  व पंजाबी संस्कृति की छठा बिखेरते हुए इन फनकारों ने ऐसी प्रस्तुतियां दी कि पूरा महाविद्यालय का सभागार तालियों की गडग़डाहट से गूंज उठा।
वाद्य एकल प्रतियोगिता में प्रियाशुं ने प्रथम स्थान ,कपिल ने द्वितीय स्थान, विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्युजिक वॉकल प्रतियोगिता में बी.ए.प्रथम वर्ष के राहुल सिंह ने प्रथम स्थान, बी.ए.प्रथम वर्ष की अमिषा ने द्वितीय स्थान, बी.कॉम अंतिम वर्ष की रूपाली व बी.ए.प्रथम वर्ष के राजा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में बी.कॉम द्वितीय ऑनर्स का अनुज, बी.एसी तृतीय का यश व बी.ए.द्वितीय का रवि की टीम सी ने प्रथम स्थान, बी.ए.एम.सी प्रथम वर्ष की रूपल , बी.एससी प्रथम वर्ष का आकाश मंगला व बी.एससी द्वितीय वर्ष के अभिषेक की टीम ए को द्वितीय स्थान, बी.कॉम तृतीय वर्ष के मनीष, बी.ए.एम.सी तृतीय के कपिल व बी.कॉम तृतीय के कमलजीत की टी डी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में  बी.कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष की प्रेरणा बजाज ने प्रथम स्थान, बी.कॉम द्वितीय वर्ष के रीतिक ने द्वितीय स्थान, बी.कॉम प्रथम वर्ष की मुस्कान व बी.कॉम अंतिम वर्ष की आँचल को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.ए.एम सी प्रथम वर्ष की रूपल को प्रथम स्थान, एम.कॉम अंतिम वर्ष की आरती व बी.कॉम द्वितीय वर्ष के रीतिक को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, बी.कॉम प्रथम वर्ष की सारिका व बी.ए प्रथम वर्ष के पंकज को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में इंद्रप्रीत, रीतु, संध्या को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, हर्षदीप, आशु, अंकिता को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, काजल, रवि, पारस व श्रृष्टी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नृत्य प्रतियोगिता में नितिन व सहिल प्रथम,सन्नी व सागर द्वितीय, मोनिका व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज से उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ.नीरज ठाकुर, प्रो. सतबीर सिंह, डॉ अनिल कांकडा, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ.गीतांजली धवन, डॉ.हरविंद्र कौर, डॉ.मधु गाबा, डॉ. मीनल, प्रो.संदीप गुप्ता , प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.उमेद सिंह, डॉ.विजय सिंह, प्रो.पंकज चौधरी व प्रो. विजय सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।