Arya P.G. College, Panipat

हर्ष-उल्लास से मनाया गया अध्यापक दिवस


Image

पानीपत: 05 सितंबर, 2019


आर्य पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अध्यापक दिवस मनाया गया। अध्यापक दिवस के उपल्क्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र सिंगला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस शानदार आयोजन के लिए उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।


कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यार्थियों को अपनी मंजिल निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के इस तकनीकि युग में विद्यार्थियों को मोबाइल व इंटरनेट पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, उन्हें समय-समय पर अपने माता-पिता व गुरुजनों को भी समय देना चाहिए।


अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को मोबाइल पर गेम खेलने की बजाय अपने पारंपरिक खेलों पर ध्यान देना चाहिए जिससे उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में रंगा-रंग प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया व पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।


इस अवसर पर डॉ.रामनिवास, प्रो.रमेश सिंगला, डॉ.सोनिया सोनी, डॉ.रजनी शर्मा, डॉ.वर्षा, अंजू मलिक सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।