Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में पहुँची शांति यात्रा


Image

आर्य पीजी कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ ईकाई व बरह्मकुमारी द्वारा एक कार्यक्रम को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर पानीपत की बरह्मकुमारिज ईकाई के समन्यवक भारत भूषण, कंचन व  सुनीता ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ताओं का कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत कर आभार जताया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ ईकाई की समन्यवक व डॉ.मीनल तालस को बधाई दी। मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो.विजय सिंह ने किया।

मुख्य वक्ता भारत भूषण ने अपने वक्तव्ये में बताया कि बरह्मकुमारिज ने गुजरात के अहमदाबाद से 2017 से शांति यात्रा शुरु की जो देश के 27 राज्यों में शांति का संदेश देते हुए 2020 में राजस्थान के मांउट आबू पहुंचेगी। इस यात्रा का मुख्य ध्येय लोगों में आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाना व समाज में शांति स्थापित करना है।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि युवाओं को अनुशासन में रहकर अपने देश को ओर ज्यादा ऊँचाईयों तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए व समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ.अनुराधा सिंह, डॉ.विजय सिंह, डॉ.कंचन प्रभाती, प्राध्यापिका शिवानी खुराना सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।