Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का सीधा प्रसारण


Image

आर्य पीजी कॉलेज में वीरवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग, एन.एस.एस व एन.सी.सी ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मंच संचालन प्रो.विजय सिंह ने किया। विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए कॉलेज के ओ.पी शिंगला सभागार में विद्यार्थियों को फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सभागार में उपस्थ्ति सभीजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को पूरे ध्यान से सुना व जमकर सराहाना की।

फिट इंडिया मूवमेंट अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक तकनीकों से शरीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं व फिटनेस पर ध्यान नहीं देने से समाज में एक उदासीनता आ गई है। उन्होंने कहा कि फिटनेस को एक जन आंदोलन बनाना चाहिए।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के ओ.पी शिंगला सभागार में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.नरेश सैनी, प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.प्रिया गुप्ता, डॉ.विजय सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा चलाए गए फिट इंडिया मूवमेंट अभियान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियानों से समाज को नई दिशा मिलती है। हमें अपने जीवन में नया सीखने को मिलता है हमें इस तरह के अभियानों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के साथ साथ समाज को जागरूक भी करना चाहिए। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.नरेश सैनी ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या से कुछ समय स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए जरूर निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम फिट रहेंगे तो हमें बिमारीयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रो.सतबीर, डॉ.रामनिवास, प्रो.मिनाक्षी चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.नेहा बंसल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य