Arya P.G. College, Panipat

वल्र्ड फोटोग्राफी डे पर हुआ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग के तत्वावधान में वल्र्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्व कार्टुनिस्ट राजेंद्र वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण को बधाई दी व मुख्य वक्ता कार्टुनिस्ट राजेंद्र वर्मा का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर आभार जताया।

कार्टुनिस्ट राजेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि हमें आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए व युवा सोच के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया व रचनात्मक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में ईमानदारी  व निष्पक्षता से कार्य कर लोकतंत्र के चौथे आधार स्तंभ माने जाने वाले मीडिया को मजबूत बनाना चाहिए।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है। मुख्य अतिथि राजेंद्र वर्मा व प्राचार्य ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर ली गई फोटो का अवलोकन किया व जमकर सराहना की। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए.एम सी द्वितीय वर्ष के छात्र सोनू, द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष के ऋषि व तृतीय स्थान अंतिम वर्ष के गौरव ठकराल को मिला। इस अवसर पर प्रो.रीतु मडाड, प्रो.एकता नंदा, प्रो.संदीप, अंकित नारंग सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य