Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज के 11 विद्यार्थी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में छाए


Image

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.एससी. कंप्यूटर साइंस, बी.एससी मैडिकल चतुर्थ समैस्टर, बी.सी.ए. द्वितीय स्मैस्टर, एम.ए. इंग्लिश द्वितीय स्मैस्टर के परीक्षा परिणामों में आर्य पीजी कॉलेज के 11 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय मैरिट सूची में स्थान बनाया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया व इस सफलता के लिए कॉलेज प्राचार्य ने मेडिकल विभागाध्यक्ष डॉ.गीतांजलि, इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकड़ा व कंप्यूटर सांइस की विभागाध्यक्ष आदिती मित्तल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र द्वारा घोषित बी.एससी कंप्यूटर साइंस चतुर्थ स्मैस्टर में जानवी ने 536 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, दीपिका ने 527 अंक प्राप्त कर आंठवा स्थान और पूजा ने 521 अंक प्राप्त कर नौंवा स्थान हासिल किया। बी.एससी मैडिकल चतुर्थ समैस्टर में शिवानी और प्रिंसी गर्ग ने 565 अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से आठंवा स्थान, अन्नू कुमारी ने 563 अंक प्राप्त कर दसवां, राशि ने 559 अंक प्राप्त कर तेरहवां स्थान प्राप्त किया। बी.सी.ए. द्वितीय स्मैस्टर मे विशाली ने 632 अंक प्राप्त कर तेरहवां स्थान व एम.ए. इंग्लिश द्वितीय स्मैस्टर में रीतू ने 336 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान, अनुराधा ने 331 अंक प्राप्त कर नौंवा स्थान और अंजली ने 329 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर इंग्लिश विभाग की प्राध्यापिका डॉ.अनुराधा सिंह, डॉ.मीनल बतरा, डॉ.सोनिया सोनी, कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका प्रिया, विकास काठपाल, विनू भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य