Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में आयोजित पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राईव में हुआ 58 विद्यार्थियों का चयन


Image

आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में कॉलेज कैरियर एवं प्लेसमैंट सेल व हीरो मोटर्स कार्प, यू.एन.डी.पी, परफेक्ट प्रा.लि., फॉक्स स्कीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राईव में कंपनी अधिकारी विवेक शर्मा, रीतु मिश्रा, राजीव सहित अन्य ने शिरकत की। बाहर से आए सभी अतिथियों का कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने जोरदार स्वागत किया व पुष्प गुच्छ देकर आभार जताया।

कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए कॉलेज कैरियर एवं प्लेसमैंट सेल की समन्वयक डॉ.सोनिया सोनी, प्रो.आस्था गुप्ता व प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने कहा कि समय समय पर इस तरह के आयोजनों से कुशल व मेहनती विद्यार्थियों को आगे बढऩे का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि आज प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं बशर्ते विद्यार्थियों को अपनी मंजिल निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए तभी सफलता प्राप्त होती है।

कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राईव में एस.डी.कॉलेज पानीपत,आई.बी.कॉलेज पानीपत, देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज पानीपत, पं. चिरंजी लाल स्नातकोतर महाविद्यालय करनाल, के.वी.ए डी.ए.वी कॉलेज करनाल और भगत फुल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर से विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राईव में दिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम, जीरकपुर, लुधियाना से 9 कंपनीयों ने शिरकत की। इस अवसर पर 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राईव में 58 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य