Arya P.G. College, Panipat

स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन दाखिला पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों की लगी भीड़


Image

स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन दाखिला पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों की लगी भीड़

पानीपत: 27 जून 2019

आर्य पीजी कॉलेज में विद्यार्थी 27 जून 2019 तक स्नातक कक्षाओं के लिए आनॅलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक कक्षाओं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के आनॅलाइन पंजीकृत फार्मों का सत्यापन 27 जून 2019 तक किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्नातकोतर कक्षाओं के दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं यह प्रक्रिया 9 जुलाई 2019 तक चलेगी। स्नातक कक्षाओं की प्रथम मेरिट सूची 2 जुलाई व दूसरी मेरिट सूची 9 जुलाई को उच्चतर शिक्षा निदेशालय,हरियाणा सरकार द्वारा जारी की जाएगी।  साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जैसे-जैसे फार्मों के पंजीकरण व सत्यापन की अंतिम तिथी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही महाविद्यालय में दाखिला पाने के इच्छुक विद्यार्थियों की सं2या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

विद्यार्थियों का ज्यादातर रूझान पारंपरिक कोर्सों की अपेक्षा प्रोफैशनल कोर्स जैसे बी.ए.मॉस कम्युनिकेशन, बी.ए पर्यटन ,बी.सी.ए, बी.बी.ए  व बी.कॉम आनॅर्स, बी.वॉक फैशन एंड टेक्सटाइल डिजानिंग की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व उनके परिजनों से आहवान किया है  कि जिन विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म पंजीकृत नहीं करवाया है या किसी भी तरह की त्रुटि को दुरूस्त करवाना चाहते हैं तो आर्य कॉलेज के कॉंफैंस हाल में महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू,डॉ.संदीप गुप्ता,प्रो.रमेश शिंगला,प्रो.राजेश गर्ग,प्रो पंकज चौधरी,प्रो.उमेद सिंह,प्रो.अदिति मितल,प्रो.अंकुर मितल सहित सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य