Arya P.G. College, Panipat

जनसंचार व पर्यटन विभाग द्वारा हुआ विदाई समारोह का शानदार आयोजन


Image

-जनसंचार विभाग मे मिस्टर फेयरेवल का खिताब रजत शिंगला व मिस फेयरवेल का खिताब मंजू को मिला


पानीपत 6अप्रैल 2019


आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार व पर्यटन विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में बी.ए.एम.सी व बी.टी.एम  के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भविष्य में लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए व निरंतर प्रयासरत रहने से हमें सफलता अवश्य मिलती है। 


पार्टी में सीनियर्स ने अपने तीन वर्षों का अनुभव सभी के साथ सांझा किया और गानों की धुन पर जमकर नृत्य किया। शेयरो शायरी, कविता, चुटकले, गीतों से सभागार गूंज उठा। छात्रों व छात्राओं की रैंप वॉक ने सभागार में सभी का मन मोह लिया। प्रो.दिनेश गाहल्याण ने कहा कि मीडिया क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है व हमें प्रत्येक क्षेत्र में बढक़र भाग लेना चाहिए। जनसंचार विभाग में विदाई समारोह में मिस्टर फेयरेवल का खिताब रजत शिंगला व मिस फेयरवेल का खिताब मंजू को मिला वहीं मिस्टर इवनिंग विजय भौक्कर व मिस इवनिंग का खिताब सिमरनजीत कौर को मिला वहीं पर्यटन विभाग में मिस्टर फेयरवेल कुनाल गुप्ता व मिस फेयरवेल प्रियंका रही।


इस अवसर पर प्रो.सतबीर सिंह,डॉ.कंचन प्रभाती, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण,पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अंकुर मितल, प्रो.अंकुश दुहन, प्रो.अनुराधा, प्रो.ज्योती प्रो.संदीप, प्रो.रीतू मडाड सहित अन्य मौजूद रहे।