Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन


Image


आर्य पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग,प्रबंधन विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘फैक्लटी विकास’ के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डी.ए.वी विश्वद्यिालय जालंधर के कॉमर्स विभाग से डॉ.गिरीश तनेजा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रागंण पहुँचने पर मुख्य वक्ता का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग ,प्रबंधन विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी प्रकोष्ठ के स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।


मुख्य वक्ता डॉ.गिरीश तनेजा ने अध्यापकों को विभिन्न समूहों में केस राईटिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार बताया।उन्होंने पढ़ाई के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रूचि जागृत करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।मुख्य वक्ता ने कार्यशाला के दौरान नई नई तकनीकियों के बारे बताया व प्रैक्टिकल कार्य के बारे में विस्तार से बताया।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा आज बदलते परिवेश में शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए नई नई तकनीकियों का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमें व्यवहारिक ज्ञान मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। मंच संचालन में प्रो.पंकज चौधरी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। आई.क्यू.ए.सी प्रकोष्ठ के समन्यवक प्रो.सतबीर सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थियों को बल्कि अध्यापकों को भी कुछ नया सीखने को मिलता है। प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्राध्यापक विद्यार्थियों को कुछ नया सीखाकर तकनीकियों से जोड़ सकते हैं। इस अवसर पर प्रो.मीनाक्षी चौधरी, प्रो.मनीषा नागपाल, प्रो.आस्था गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।