Arya P.G. College, Panipat

‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन


Image

-लगातार बढ़ रहा पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय: प्रो.विनय कुमार सेठी


पानीपत : 15 मार्च 2019


आर्य पीजी कॉलेज में गणित व प्राणी विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर उतराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय,हरिद्वार से प्रो.विनय कुमार सेठी ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व सेमिनार आयोजक डॉ.गीतांजली धवन, डॉ.शिवनारायण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।


मुख्य वक्ता प्रो.विनय कुमार सेठी ने गौरैया पक्षी के महत्व एवं संरक्षण के बारे पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें वन्य जीवों व पर्यावरण की सुरक्षा सबंधित विषयों पर हमेशा सचेत रहना चाहिए। उन्होंने गौरैया पक्षी की लगातार घट रही संख्या व पर्यावरण प्रदूषण पर गहन चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को इन विषयों पर ज्यादा से ज्यादा जागरूक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज वातावरण में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण जीवों व वन्य प्रणियों की प्रजातियां लगातार कम हो रही हैं जिनमें गौरैया पक्षी भी शामिल है। उन्होंने सेमिनार के समापन पर लगभग 350 विद्यार्थियों को गौरैया पक्षी के रहने के छोटे घरों के प्रारूप भी वितरीत किए।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमें बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रण करने में अपना सहयोग देना चाहिए व वन्य जीवों का संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ.बलकार सिंह,प्रो.सतबीर सिंह,प्रो.पूजा कादियान,प्रो.उज्ज्वल शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।