Arya P.G. College, Panipat

वॉयस मॅाडयूलेशन व एंकरिग विषय पर हुआ एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image


-अच्छा एंकर बनने के लिए साहित्य  व समाचार पत्रों से जुडें: डॉ.तंजुम कांबोज


पानीपत : 15 मार्च 2019


आर्य पीजी कॉलेज में जनसंचार विभाग के तत्वावधान में वॉयस मॅाडयूलेशन व एंकरिग विषय पर एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर राजकीय महाविद्यालय,अंबाला कैंट के जनसंचार विभाग से डॉ.तंजुम कांबोज ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता डॉ.तंजुम कांबोज को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व सेमिनार आयोजक प्रो.दिनेश गाहल्याण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।


डॉ.तंजुम कांबोज ने कहा कि हमें अपने भीतर छुपी कला को पहचान कर निखार लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने कंठ से लगभग 325 तरीकों से आवाज निकाल सकता है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी मंच पर बोलने का अवसर मिले तो निडरता व नि:संकोच अपनी अभिवयक्ति को व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक अच्छा वक्ता या रेडियो जॉकी बनने के लिए हमें अपने आवाज में छुपी कला को पहचानना चाहिए व आवाज में विभिन्नता लाने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।  उन्होंने एंकरिंग के विषय पर कहा कि हमें अच्छा एंकर बनने के लिए साहित्य के साथ साथ समाचार पत्र व न्यूज चैनलों से निरंतर जुड़े रहना चाहिए। 


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि जनसंचार विभाग समय समय पर इस तरह के ज्ञान वर्धक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जोकि सराहनीय है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रो.रीतू मडाड, प्रो.अंकुश व प्रो. संदीप, अंकित नारंग सहित अन्य मौजूद रहे।