Arya P.G. College, Panipat

एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का हुआ आयोजन


Image


पानीपत: 11 मार्च 2019

आर्य पीजी कॉलेज में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान मे एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता दिल्ली के कॉरपोरेट ट्रेनिंग से अनुराग ऋषि ने शिरकत की। विस्तार व्याख्यान में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व विस्तार व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि  हमें आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए व महान व्यक्तिवों के अनुभवों से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों के अनुभवों से नया सीखने का मिलता है।

मुख्य वक्ता अनुराग ऋषि ने कहा कि हमें सकारात्मक सोच के  साथ आगे बढऩा चाहिए। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में गहन अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने दिमाग से नया व सकारात्मक सोचकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए व जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ.मधु गाबा, प्रो.पंकज चौधरी, प्राध्यापिक मनीषा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।