Arya P.G. College, Panipat

‘युवा उत्थान में सहकारिताओं की भूमिका’ विषय पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


Image


पानीपत: 07 मार्च, 2019


आर्य पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग एवं हरकोफैड (दी हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ) के संयुक्त तत्वावधान में ‘युवा उत्थान में सहकारिताओं की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर ने श्री जगदीप सांगवान (हरकोफैड) व उनकी पूरी टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मंच संचालन डॉ.कंचन प्रभाती ने किया।


श्री जगदीप सांगवान ने बताया कि ‘युवा उत्थान में सहकारिताओं की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के युवाओं के लिए रोजगार की समस्या को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सहाकारिता का आज के क्षेत्र में बहुत ज्यादा महत्व है।


डॉ.नीरज ठाकुर ने अपने संबोधन में बताया कि  भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपने विचारों के माध्यम से सभी दर्शकों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग से योगेश वत्स ने प्रथम स्थान(1100 रुपये), आई.बी. कॉलेज से श्रुति ने द्वितीय स्थान(700 रुपये) व आर्य पीजी कॉलेज की राशि ने तृतीय स्थान (500 रुपये)हासिल किया और आर्य पीजी कॉलेज की सोनल और कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण व हरकोफैड के शिक्षा निदेशक श्री सतपाल ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो.विजय सिंह, डॉ.शालिनी, प्रो.रीतू, ज्योति सहित अन्य मौजूद रहे।