Arya P.G. College, Panipat

बौद्विक संपदा अधिकार विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन


Image

पानीपत: 07 मार्च, 2019

आर्य पीजी कॉलेज में आई.क्यू.ए.सी,अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘बौद्विक संपदा अधिकार’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रामजस कॉलेज,दिल्ली विश्वद्यिालय,दिल्ली से वाणिज्य विभाग से मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ.सुमनजीत सिंह ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया व अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर,वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।


मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ.सुमनजीत सिंह ने अपने संबोधन में बौद्विक संपदा अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की । उन्होंने लाइसेंसिंग,कॉपी राइट, इंडस्ट्रीयल डिजाइन,ट्रेड मार्क ,कंपटीशिन लॉ व पैटेंट की प्रक्रियाओं,कार्यान्वयन व रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में बौद्विक संपदा अधिकारों का विकासशील व विकसित देशों की उन्नति में किस तरह से प्रयोग हो रहा है। उन्होंने विकसित देशों में बौद्विक संपदा अधिकारों की सकारात्मक व नाकारात्मक भूमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने इन सभी विषयों पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है विद्यार्थियों को नए नए अविष्कारों के बारे में जानना चाहिए। विद्यार्थियों को कॉपी राइट, इंडस्ट्रीयल डिजाइन,ट्रेड मार्क ,कंपटीशिन लॉ सबंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी होनी चाहिए।


इस अवसर पर प्रो.सतबीर, डॉ.मधु गाबा, प्रो.रमेश शिंगला,प्रो.राजेश गर्ग, प्रो.रजनी शर्मा, प्रो.मिनाक्षी चौधरी,प्रो.मनीषा,प्रो.आस्था गुप्ता,प्रो.पंकज चौधरी,डॉ.वर्षा,प्रो.अंजू मलिक सहित अन्य मौजूद रहे।