Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में प्रदेश स्तरीय आईटी फेस्ट जीरोन-2019 का हुआ शानदार आयोजन



- करनाल, यमुनानगर, कैथल, अंबाला, जींद, कुरुक्षेत्र, सोनीपत समेत प्रदेश भर के 16 महाविद्यालय की टीमों ने आईटी फेस्ट में दिखाई प्रतिभा


डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) की टीम ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी


पानीपत : 9 मार्च 2019


जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज में शनिवार को प्रदेश स्तरीय आईटी फेस्ट जीरोन-2019 का आयोजन किया गया। कॉलेज के कंप्युटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित आईटी फेस्ट में प्रदेश भर की 16 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। फेस्ट में डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के कंप्युटर साइंस विभाग से डॉ.राजेंद्र नाथ , महर्षि दयानंद विश्वद्यिालय से डॉ.सुखविंद्र सिंह व कालेज प्राचार्य डॉ. जगदीश ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार  वितरित किए व सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. जगदीश गुप्ता ने आईटी फेस्ट के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष अदिति मित्तल व अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।


डॉ.राजेंद्र नाथ ने अपने संबोधन में बताया कि छात्राओं को शिक्षित करने मे आर्य महाविद्यालय का अहम् योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि आधुनिक प्रतिस्पर्धा के दौर में कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में निरंतर कड़ी मेहनत व दृढ़ निश्चय से आगे बढा जा सकता है। उन्होंने आईटी फेस्ट के सफल आयोजन के लिए आर्य महाविद्यालय परिवार की जमकर सराहना की।


प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने आईटी फेस्ट में पहुंचे सभी महाविद्यालयों के टीमों का स्वागत किया व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आभार प्रकट किया। कॉलेज प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों से महाविद्यालय का कंप्यूटर साइंस विभाग इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है और जो विद्यार्थी सुनियोजित रूप से सही दिशा में मेहनत करेंगे उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।

निर्णायक मंडल में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के कंप्युटर विभाग से डॉ.राजेंद्र नाथ, महर्षि दयानंद विश्वद्यिालय डॉ. सुखविंद्र व कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष अदिति मित्तल ने अहम् भुमिका निभाई। 


यूं रहे परिणाम


शूट एट सपॉट प्रतियोगिता में आर्य पीजी कॉलेज(पानीपत) से बादल ने प्रथम स्थान, पाईट कॉलेज(समालखा) से सौरभ जैन ने द्वितीय स्थान व हिन्दू गल्र्स कॉलेज (सोनीपत) से ओसीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) से योगिता व मेहक ने प्रथम स्थान, आर्य पीजी कॉलेज (पानीपत)से इशिका व छवि ने द्वितीय स्थान व राजकीय कॉलेज (करनाल) से आंचल गर्ग व केशरी तृतीय स्थान प्राप्त किया।


पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आर्य पीजी कॉलेज (पानीपत) से आकांक्षका व डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) से शाऊल धीमान ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान, मरकंडा कॉलेज (शाहबाद) से राहुल चौहान ने द्वितीय स्थान व पाईट कॉलेज(समालखा) से किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


डिजाईन द वेब में आर्य पीजी कॉलेज(पानीपत) से सुमित ने प्रथम स्थान, डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) से शिवानी व द्वितीय पुरस्कार व हिंदु गल्र्स कॉलेज (सोनीपत) से रिया ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान और  आर्य आदर्श गल्र्स कॉलेज(मतलौड़ा) से आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


बलाइंड फोल्ड द कोडिंग में पाईट कॉलेज(समालखा) से हरिराम ने प्रथम स्थान, आर्य पीजी कॉलेज(पानीपत) से सत्यम ने द्वितीय स्थान व डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) से प्रेरणा जेतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता में आर्य पीजी कॉलेज(पानीपत) से सुनील व एस.डी.कॉलेज (अंबाला) से अजय कुमार ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान, डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) से गरिमा सिंह ने द्वितीय स्थान व डी.न.कॉलेज(के.यू.के.)से रिहतेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


कार्टून अटैक प्रतियोगिता में भगवान परशुराम कॉलेज(के.यू.के.) से सशांक राणा ने प्रथम स्थान, आर्य पीजी कॉलेज(पानीपत) से जानवि व हिन्दू कन्या कॉलेज एस.डी.कॉलेज (अंबाला) से करण पाल ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान और हिन्दू कन्या कॉलेज(जीन्द) से विनती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी आर्य कॉलेज,पानीपत ने जीती लेकिन डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्स (यमुनानगर) के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें उपहार के रुप में दे दी।


इस अवसर पर प्रो.सतबीर सिंह, डॉ.अदिति मित्तल,प्रो. विकास काठपाल, प्राध्यापिका प्रिया शर्मा, वीनू भाटिया, दीपिका भाटिया,गुँजन मदान,अनिता धवन,अँजू,पूनम ढिंगड़ा,दिपाली,स्वाती,निधी,गीता शर्मा,कृष्णलाल व पूनम समेत विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।