Arya P.G. College, Panipat

‘हमारी शिक्षा-व्यवस्था रोजगारपरक है’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता


Image

पानीपत: 02 मार्च, 2019

आर्य पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा ‘हमारी शिक्षा व्यवस्था रोजगारपरक है।’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक,पानीपत से श्री अभिषेक द्विवेदी जी ने शिरकत की। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में मंच संचालन डॉ.शालिनी ने किया।

मुख्य वक्ता अभिषेक द्विवेदी ने अपने संबोधन में बताया कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते है उसमें मेहनत कर अपने लक्ष्य का निश्चित कर रोजगार के अवसर पैदा करें। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के हिसाब से ही अपने जीवन में आगे बढऩा चाहिए।

हिन्दी  विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ने अपने संबोधन में ‘हमारी शिक्षा-व्यवस्था रोजगारपरक है।’ विषय पर बताया कि आज की इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पक्ष-विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विभाग से डॉ.वर्षा और जनंसचार व पत्रकारिता विभाग से डॉ.रीतू मडाड ने निर्णायक मंडल में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में राशि ने प्रथम, सोनल ने द्वितीय, कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया व अंकित और आरती को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर डॉ.कंचन प्रभाती, डॉ.विजय सिंह, प्रो.रीतू सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।