Arya P.G. College, Panipat

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-19 में नवदीप रहा विज्ञान फिल्म दस्तावेज में प्रथम


Image
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-19 में नवदीप रहा विज्ञान फिल्म दस्तावेज में प्रथम

पानीपत: 01-03-2019

पं.चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय,करनाल के भौतिकी विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2019’ समारोह के अवसर पर दिनांक 27 व 28 फरवरी को विभिन्न अन्तरजिलास्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थानीय आर्य महाविद्याल की टीमों के बी.एससी. के छात्र केशव शर्मा,अजय शर्मा व दीपक ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता तथा नवदीप ने विज्ञान फिल्म दस्तावेजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कैश पुरस्कार अर्जित करे। पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में कु.सारिका व रितिका की टीम ने द्वितीय स्थान पर रही। अकांक्षा व जानवी स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय व पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त प्रतिभा व आकाश विज्ञान निबंध लेखन में प्रतिभागी रहे। ‘विज्ञान मुनष्य के लिए और मनुष्य विज्ञान के लिए’ नामक विषय पर रितू व आयुशी ने कचरे से बिजली उत्पादन पर मॉडल प्रदर्शित किया। महाविद्यालय प्रो.अजय गर्ग व निर्देशिका डॉ.गीतान्जली धवन व शिखा गर्ग को इस सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की इंचार्ज कु.निधि गर्ग व कु.शैलजा ने ‘सतत् विकास के लिए हरित तकनीक द्वारा मनुष्य का विज्ञान में योगदान’ पर बल देते हुए बताया कि छात्रों के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से आम आदमी को पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी का अनुभव होता है। इस अवसर पर प्रो.पूजा, प्रो.धवन, प्रो.उज्ज्वल व शोभनाथ मौजूद रहे।