Arya P.G. College, Panipat

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘वर्व’ मीडिया फेस्ट में छाया आर्य कॉलेज


Image

पानीपत: 23 फरवरी 2019

आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जे.आई.एम.एस इस्टीच्यूट,दिल्ली में इंटर कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘वर्व’ मीडिया फेस्ट में भाग लिया व शानदार जीत हासिल कर कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन किया । कॉलेज प्रांगण पँहुचने  पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों का स्वागत किया व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने इस सफलता के लिए जनंसचार विभाग के प्रो.दिनेश गाहल्याण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जे.आई.एम.एस इस्टीच्यूट,दिल्ली में इंटर कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्व प्रतियोगिता में डाक्यूमैंट्री ‘ए.लांग शाट कट’ में प्रथम, क्वीकी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में बी.एम.सी  प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी महेश,गौरव,दीप,विवेक,प्रभ नागपाल व हिमांशु ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज जनसंचार विभाग प्रो.रीतू मडाड,प्रो.संदीप जोशी  सहित अन्य मौजूद रहे।