Arya P.G. College, Panipat

साइबर सुरक्षा विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन


Image

पानीपत:7 फरवरी 2019


आर्य पीजी कॉलेज में कंप्यूटर विभाग के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सेमिनार में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर हैक्सेरा संस्थान,दिल्ली से अधिकारी नरेश,नरेंद्र व रिचा ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए कंप्युटर विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो.अदिती मितल सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।


साइबर सुरक्षा विषय वक्ता नरेश ने बताया कि साइबर सुरक्षा हमारे लिए एक चुनौती बन रही है जिसको रोकने के लिए हमें तकनीकी सावधानियों को बरतना चाहिए। हमें अपने बैंक के पासवर्ड,ओ.टी.पी जैसे महत्वपूर्ण जानकारियों को किसी अनजान के साथ साझा नही करना चाहिए। वक्ता नरेंद्र ने बताया कि हमें हैकिंग जैसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हमें सुरक्षित उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए । हमें किसी भी स्थान पर अपनी ई मेल व अन्य महत्वपूर्ण आई.डी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल रूप से जाकनारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रो.विकास काठपाल,प्राध्यापिक प्रिया,दीपिका,वीनू भाटिया सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।