Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा लिटरेचर फेस्टीवल ‘द रेनबो’ का शानदार आयोजन


Image


पानीपत: 30 जनवरी 2019


आर्य पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टीवल ‘द रेनबो’ के कार्यक्रम के दौरान आध्यात्म एवं देशभक्ति के विषय पर काव्य पाठ,भाषण एवं साहित्य प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस साहित्य उत्सव पर एक विस्तार व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मारकंडा नैशनल कॉलेज , शाहबाद मारकंडा के प्राचार्य डॉ.अशोक चौधरी ने शिरकत की।


कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम समन्वयक व अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकड़ा सहित सभी स्टॅाफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि लिटरेचर फेस्टीवल ‘द रेनबो’  हमारे विद्यर्थियों को व्यक्तिव निर्माण के लिए सुअवसर प्रदान करता है।


मुख्य वक्ता डॉ.अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में कम्युनिकेशन कौशल एवं व्यक्तिव विकास में गहरा सबंध है। अगर हम कम्युनिकेशन कौशल की कला में निपुण हैं तो हम एक अच्छे वयक्तित्व का निर्माण कर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के कंप्यूटर युग में साहित्य एवं कम्युनिकेशन कौशल विद्यार्थियों को सफल होने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।