Arya P.G. College, Panipat

अंग्रेजी विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का हुआ आयोजन


Image

पानीपत: 29 जनवरी 2019


आर्य पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ.अशोक चौधरी, प्राचार्य एम.एन. कॉलेज,शाहबाद ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकडा सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।


मुख्य वक्ता डॉ.अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि हम अपने संचार कौशल के विकास के लिए सुनने ,लिखने,पढऩे व बोलने के चारों स्तरों को सुधारना चाहिए जिससे हम अपने संचार के विकास को बढ़ा सकते है। उन्होंने अपने निजी अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। मंच संचालन डॉ.सोनिया सोनी ने किया।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना अति आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों को कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर एम.एल.एन कॉलेज रादौर के प्राचार्य डॉ.सुनील गर्ग और अंग्रेजी विभाग के सभी अध्यापक मौजूद रहे।