Arya P.G. College, Panipat

पर्यटन विभाग ने किया रोजगार मेले का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ राजकीय महाविद्यालय,चीका राजकीय महाविद्यालय,कैथल व राजकीय महाविद्यालय,अंबाला कैंट के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अन्य महाविद्यालयों से आए विद्या र्थियों, प्राध्यापकों व रोजगार मेले में आए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कॉलेज के पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मित्तल, प्रो. नवीन, प्राध्यापिका काजल व प्रियांशा को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया। आयोजन में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ राजकीय महाविद्यालय,चीका राजकीय महाविद्यालय कैथल व राजकीय महाविद्यालय,अंबाला कैंट के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। रोजगार मेले में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली लगभग 15 ट्रैवल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर 68 विद्यार्थियों का चयन किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाऐं है बशर्तें विद्यार्थियों को थ्यौरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी हो तो वो विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपने भविष्य को आसानी से उज्जवल कर सकते हैं।

पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मित्तल ने बताया कि रोजगार मेले में सानवी हॉस्पिटलेटी, एच.जी.सी वॉय एग्स, ग्लोकल हॉलिडे, टमैटो हॉलिडे, सफल इंडिया हॉलिडे, डेस्टिनी ट्रिप्स, यारियां हॉलिडेस, इतवारा, स्काई ट्रैवलिन, ट्रेवी, सनराम ट्रैवल्स, जैनियम हॉलिडेस, एडिओना समेत 15 हॉलिडे ट्रैवल कंपनियों ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि आज आयोजित हुए रोजगार मेले में कुल 68 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें से 38 विद्यार्थी आर्य कॉलेज के पर्यटन विभाग से रहे।