Arya P.G. College, Panipat

नेचर एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रदर्शनी का किया गया आयोजन


Image

आज आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर की वनस्पति शास्त्र परिषद द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर की नेचर एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्री विभाग द्वारा आयोजित इस तरह का यह तीसरा आयोजन था। आज के आयोजन में 250 से अधिक विभिन्न पेड़ पौधों व जीवों के चित्र प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों को पेड़ पौधों और प्रकृति को समझने में मदद मिलती है। पेड़ पौधों के बारे में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां भी दूर होती हैं। इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के एक दर्जन से अधिक प्रसिद्ध वन्य जीव छायाकारों ने भाग लिया। प्रदर्शनी को देखने के लिए सुबह से ही विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए पेड़ पौधों के चित्रों के बारे में वनस्पति शास्त्र विभाग के प्राध्यापकों से छात्रों से जानकारी प्राप्त। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के छात्र हर वर्ष देश की अलग-अलग जगह पर शैक्षिक भ्रमण के लिए जाते हैं और वहां से कुछ दुर्लभ पेड़ पौधों के चित्र लेते हैं आज की यह प्रदर्शनी इसी तरह के पिछले 10 साल में इकट्ठे किए गए कुछ विशेष चित्रों को अपने में समेटे हुए थी।

प्रदर्शनी के बारे में विभाग अध्यक्ष डॉ बलकार सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हिमालय में पाए जाने ऑर्किड्स, मेडिसिनल प्लांट और इन्सेक्टीवोरोस प्लांट, कट बक्शी पौधे थे। आज के इस सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने विभाग के सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे भी इस तरह की गतिविधियां करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को आयोजित करने में प्रो ललिता, प्रो कोमल और सहायक श्री अजमेर का विशेष योगदान रहा। आज के कार्यक्रम में उपाचार्य डॉ रामनिवास, डॉ सतवीर सिंह, डॉ अनिल कुमार, प्रो शिखा गर्ग , प्रो सुदेश, डॉ शिव नारायण, डॉ विजय उपस्थित रहे।