Arya P.G. College, Panipat

एन.एस.एस शिविर के दूसरे दिन गांव नांगल खेड़ी में चलाया गया जागरूकता अभियान


Image

सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने गांव नांगल खेड़ी में विभिन्न गतिविधियों की। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम गाँव की चौपाल में प्रस्तुत किया गया। शिवानी, मंगा, अंशु, साहिबा, दीपशिखा, स्वाति एवं तमन्ना ने नृत्य की प्रस्तुति दी। किरन, संजीव, नैन्सी, शिवानी ने कविताओं के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक 'मेरा वोट, मेरा अधिकार’ से गांववासियों को समझदारी से वोट करने के लिए प्रेरित किया। उसके उपरान्त सभी गांववासियों को निष्पक्ष होकर वोट देने की शपथ भी दिलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद गांववासियों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। स्वयं सेवकों ने गाँव वासियों समस्याओं से जुड़े कुछ सुझाव से भी दिए। कार्यक्रम में युवा JJP नेता सोमपाल मलिक, सरपंच मेहर सिंह, राम मेहर, भल्ले राम, राकेश मलिक, मोहन, छत्रपाल, राजेश, किरण मलिक, पटवारी सुब सिंह मौजूद रहे। प्रो. मामनी, रंजनी, सोनू दुल आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।