Arya P.G. College, Panipat

सिनर्जिक फैशन शो-2019 व इंटिरियर डिजाइनिंग प्रदशर्नी का हुआ शानदार आयोजन


Image


-रंगारंग प्रस्तुतियों पर तालियाों की गडग़डाहट से गूंज उठा सभागार

-देश का नाम रोशन कर रही हैं बेटियां: पी. के . गोयल

पानीपत:- आर्य पीजी कॉलेज में सोमवार को गृह विज्ञान, बी.वॉक.टैक्सटाइल एंड फैशन व इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेनेरजिक-2019’ फैशन  व इंटीरियर डिजाइनिंग प्रदशर्नी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्य महाविद्यालय प्रबंधन समीति की ओर से प्रशासनिक अधिकारी पी.के गोयल ने शिरकत की।

डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर आभार जताया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गृहविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ.संतोष टिक्कू सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।मुख्य अतिथि पी.के गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में किसी भी अवसर को खोना नहीं चाहिए। अपनी मंजिल निर्धारित कर निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और साथ ही आर्य महाविद्यालय के बच्चों की व उनकी उपलब्धि की प्रंशसा की। उन्होंने यह भी कहा कि आज बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं बेटियाँ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं।

डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में फैशन व डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं और रचनात्मक विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा है। महाविद्यालय के विद्यार्थी काफी मेहनती हैं और इस दिशा में बड़ी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। गृह विज्ञान विभाग का यह आयोजन दर्शाता है कि विभाग के विद्यार्थी बहुत क्रिएटिव हैं और विषय का व्यावहारिक ज्ञान भी रखते हैं।

डॉ.संतोष टिक्कू ने कहा कि आज पूरे विश्व में महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि फैशन जगत में महिलाएं पुरूषों के साथ कंघे से कंघा मिलाकर कार्य कर रही हैं उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपने देश का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है।

इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम चंद व प्रसिद्व उद्योगपति नितेश मित्तल व गीता इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो.रजत गोयल व प्रो.प्रेरणा व आर्य गर्ल्स पब्लिक की प्रयधापिका अनुभा गुप्ता भी मौजूद रहे।

प्रो.ए.पी परूथी, डॉ. रामनिवास, डॉ. अनुभा गुप्ता, प्रो.सतबीर सिंह, प्रो.मिनाक्षी चौधरी,डॉ.नीलू खालसा, प्राध्यापिका डॉ.अनुराधा सिंह, प्रो.आस्था गुप्ता के साथ भी मौजूद रहे।