Arya P.G. College, Panipat

मेरा वोट मेरा अधिकार नाटक के साथ एन.एस.एस स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाल किया गया लोगों को जागरूक


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने बड़- चड़कर भाग लिया। साथ मे पोस्टर मैकिंग और स्लोगन राइटिंग काम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया। जिसके बाद एन.एस.एस स्वयंसेवकों के द्वारा आर्य कॉलेज से पानीपत जी टी रोड पर रैली निकली गई और पुराने बस अड्डे के सामने  मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर एक नुक्कड़ नाटक दिखा कर लोगों को जागरूक किया।इसी के साथ साथ  एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने कॉलेज की सभी कक्षाओं में जाकर सभी विद्यार्थियों को वोटर आइ.डी बनवाने और वोट डालने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने अब तक वोटर आइ.डी नहीं बनवाया था उन्हें फोरम-6 वितरित किए।

रैली को हरी झंडी एन.एस.एस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा, चुनाव प्रचार अधिकारी डॉ. हितेश शर्मा और डी.आई.ई.ट से जोगिंदर सिंह ने दिखाई।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने एन.एस.एस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा सहित समस्त एन एस एस यूनिट को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।