Arya P.G. College, Panipat

वाणिज्य विभाग में हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज के वाणिज्य द्वारा “विद्यार्थी परीक्षा के दोरान एकाग्रता कैसे लाए” विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर रेकी एक्सपर्ट व लाइफ स्टाइल कोच अनिता हांडा ने शिरकत की। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

अनिता हांडा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के दिनों में अपने दिमाग में किसी प्रकार का बोझ ना लें। पढाई के साथ-साथ कुछ समय मन को शांत करने के लिए हल्का-फुल्का शारीरिक व मानशिक व्यायाम अवश्य अपनी दिनचर्या में शामिल करें। वक्ता ने बताया कि परीक्षा के दौरान विभिन्न प्रकार की थरैपी जैसे स्वर विज्ञान, क्लर थरैपी, मैजिकल नंबर थरैपी से विद्यार्थी अपनी एकाग्रता शक्ति को बढा सकते हैं। इस अवसर पर प्राध्यापिका मिनाक्षी चौधरी, आस्था गुप्ता, डॉ. मनीषा ढुढेजा, डॉ. सोनिया सोनी, डॉ. रजनी शर्मा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।