Arya P.G. College, Panipat

एच.आई.वी विषय पर हुआ आर्य कॉलेज में विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image

बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज की एनसीसी इकाई व यूथ रेड रिबन इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एच.आई.वी व रक्तदान विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर सिविल अस्पताल,पानीपत के काउंसलर रविंद्र और राकेश कुमार ने शिरकत की।

मुख्य वक्ता रविंद्र ने एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि एच.आई.वी एक खतरनाक रोग है इसका इलाज केवल जागरूक होना ही है। इस लिए युवाओं को एच.आई.वी के विषय में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया कि एच.आई.वी कभी भी किसी एच.आई.वी रोगी के साथ खाना खाने से, उसके साथ बातचीत करने से व उसके छूने से नहीं होता, इसलिए हमें एच.आई.वी रोगियों से अच्छे से बर्ताव करना चाहिए किसी भी हाल में उन्हें दुत्कारना नहीं चाहिए बल्कि समय-समय पर उनका हौसला बढ़ाते रहना चाहिए। काउंसलर रविंद्र ने यह भी बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद, जींद व पानीपत में 20 से 26 वर्ष के युवा एच.आई.वी से संक्रमित मिल रहे हैं जो की अन्य युवाओं के लिए एक खतरे की घंटी है । उन्होंने यह भी बताया कि आजकल इसका मुख्य कारण ट्रांसजेंडर लोगों के संपर्क में आना हैं। इसलिए आज युवाओं को जागरूकता के साथ-साथ सावधान रहने की भी जरूरत है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत के सिविल हस्पताल में हर रोज कमरा नंबर 24 में एच.आई.वी का टेस्ट व जानकारी बिल्कुल मुफ्त व गोपनीय रूप से दी जाती है।

काउंसलर राकेश कुमार ने बताया कि युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। युवा हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी दानों में रक्तदान सबसे बडा दान माना गया है, और युवाओं में रक्त का संचार भी और रक्त बनने की प्रक्रिया भी बहुत तेजी से होती है।

कॉलेज की एनसीसी इकाई के समन्वयक लेफ्टिनेंट डॉ. शिव नारायण ने बताया की प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे सप्ताह में एनसीसी दिवस मनाया जाता है इस दिवस पर एनसीसी कैडेट्स व कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों के लिए जागरूकता शिविर या किसी विशेष विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज का विस्तार व्याख्यान बहुत ही शानदार और विद्यार्थियों व कैडेट्स के लिए लाभकारी रहा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की आर्य कॉलेज की एनसीसी इकाई वर्षभर इस तरह के जागरूकता शिविरों व व्याख्यानों का आयोजन करती रहती है।

कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष व यूथ रेड रिबन इकाई के समन्वयक डॉ. विजय सिंह ने दोनों वक्ताओं का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने भर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।