Arya P.G. College, Panipat

फोटोग्राफी में प्रथम और शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में द्वितीय रहा आर्य कॉलेज


Image

जिला निर्वाचन कार्यालय,पानीपत द्वारा देश बंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज, पानीपत में राजस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवंबर को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला स्तरीय मजिस्ट्रेट राजेश सोनी रहे। जिसमे आर्य कॉलेज के 2 विद्यार्थियों ने 1 विधा में प्रथम व 2 विधाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की। और साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका गजल पांचाल को बधाई दी।

 प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल 10 विधाएं आयोजित की गई थी जिसमे 10 से भी अधिक कॉलेजों ने भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज से जनसंचार विभाग के छात्र दुष्यंत शर्मा ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। वही राजन मिश्रा ने भाषण और शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए इससे उनका मानसिक विकास होता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी महाविद्यालय का नाम देश व प्रदेश में निरंतर रोशन कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की मैनेजमेंट प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थियों को मंजिल निर्धारित कर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है।